Tuesday, October 21, 2025

आज से ग्राम मेहरावना में पहाड़ी दिवाली प्रारंभ


 बताते चलें कि मेरे गाँव मेहरावना, तहसील चकराता,  ज़िला देहरादून(उत्तराखण्ड) में नई दिवाली हमेशा मनाई जाती रही है। लेकिन वह एक दिन को होती थी।  श्री चालदा महासू महाराज के अमुक गाँव में आगमन पर और  वहाँ प्रवास तक,  उस क्षेत्र में  आने वाले गाँवों में प्रथानुसार पुरानी दिवाली भी नई दिवाली के साथ ही मनाई जाती है। कुछ वर्ष पूर्व मोहना गाँव में चालदा महासू देवता का आगमन हुआ, और चालदा महासू के मोहना में प्रवास के दौरान अन्य खतों के साथ उपल-बनगांव खत के गाँव जिसमे मेरा गाँव मेहरावना भी शामिल है, में प्रथानुसार नई दिवाली मनाई गई। ग्राम मेहरावना के निवासियों ने तय किया कि महाराज के प्रस्थान के बाद भी पुरानी दिवाली को नई दिवाली में सम्माहित करके अब एक ही दिवाली मनायी जाए। उसी का आज पहला दिन है। 



Watch & Enjoy how Pahadi Diwali began in my village today : 

https://youtu.be/aBUjxulSIpk?si=-smiatSR5BbjdgAj


आप सबको दिवाली पर्व की सपरिवार शुभकामनाएँ !


शुभेच्छा सहित🌺

रमेश चन्द जोशी,

ग्राम मेहरावना,

हाल निवास- दिल्ली

No comments: