This is a window to know Jaunsar Bawar area through Mairawna a typical Uttarakhand village. Evergreen forests on three sides, it experiences snowfall 2-3 times a year. 4th side leads to Dungyara Valley, divided by life-line Kuthnoi (Dungyara) river. People here are simple, warm and peace loving. Mairawna is part of Bangaon Khat, a unique local governance system. The Blog has Write-ups (on socio-cultural life and events), Photos, Videos and a Section on young acheivers.
Monday, January 2, 2012
जौनसार बावर का दिल्ली महोत्सव २०१२ जनवरी २२ को
दिल्ली मैं इस वर्ष का जौनसार बावर का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव २२ जनवरी को होंना निश्चित हुवा है। जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली द्वारा आयोजित यह समारोह अपने छेत्र की धनि संस्कृति की छटा लिए रहती है। यह समारोह दिल्ली और आस-पास रह रहे प्रवासियों द्वारा पेश टीम प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। प्रत्येक टीम जौनसार बावर की कला के नए-नए आयाम प्रस्तुत करने का भरसक प्रयास करती है। इसके अलावा स्त्रियों और बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ जैसे विशेष आयोजन भी किये जाते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए की गत वर्ष की तरह इस वर्ष का आयोजन भी काफी सफल रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment